कक्षा 12 का प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि घोषित
संकल्प सवेरा जौनपुर सरोज विद्या शंकर कन्या इंटर कॉलेज बालवर गंज, सुजानगंज कक्षा 12 की प्रैक्टिकल तिथि घोषित की गई है, जिसमें 28 अप्रैल भूगोल , 30 अप्रैल भौतिक विज्ञान, एवं रसायन विज्ञान, 1 मई ,जीव विज्ञान, 2 मई, गृह विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षाए कराई जाएगी, यह जानकारी प्रधानाचार्य डा० सुषमा त्रिपाठी ने दी है. उन्होंने बताया कि इन तिथियो पर विद्यार्थी समय से कॉलेज में पहुंचकर परीक्षा में सम्मिलित हो,












