एसएस पब्लिक स्कूल में मनाया गया क्रिसमस व फन डे का त्यौहार
संकल्प सवेरा,जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्धिकपुर में शुक्रवार को क्रिसमस का त्योहार व फन डे मनाया गया।छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
एसएस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को क्रिसमस और फन डे त्योहार का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने कक्षा वार अपनी प्रस्तुति दी।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें सैंटा क्लॉस के पोशाक में बच्चों ने ग्रुप डांस व सम्बन्धित का कार्यक्रम प्रस्तुत किए इसके अलावा गीत संगीत नाटक मंचन ,ग्रुप डांस ,सिंगल डांस पर छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । जिसमें छात्राओ ने विभिन्न प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि छात्रों की टीम दूसरे स्थान पर रही। प्रबंधक विश्वतोष सिंह ने छात्रो को किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए मन से पढ़ाई करने की नसीहत दी। इस मौके निदेशक आलोक यादव, प्रधानाचार्या सीमा सिंह, मनोज सिंह मौजूद रहे।