बीजिंग. चीन ने फिर से कोरोना वायरस लौट आया है. बुधवार को देशभर में कोरोना वायरस के दर्जनों मामले सामने आए. जिसके बाद आने के बाद अपने झांगजियाजेई शहर को सील कर दिया है. इसके साथ ही वुहान में स्कूल, कोचिंग और कुछ मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं. लोगों से कहा गया है कि वे मास्क लगाएं.
प्रशासन ने शिक्षण संस्थाओं के परिसरों में स्वास्थ्य निगरानी बढ़ा दी है.झांगजियाजेई शहर के सभी 1.10 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
चीन में स्थानीय संक्रमण के 71 नए मामले बुधवार को आए. हवाई अड्डे से फैला संक्रमण देश के 17 प्रांतों तक पहुंच चुका है. इनमें से आधे मामले तटीय प्रांत जियांग्शु में आए हैं, जिसकी राजधानी नानजिंग है. वुहान में साल 2019 के आखिर में कोविड-19 का पहला मामला आया था और यहां बड़े पैमाने पर की गई जांच से पता चला है कि इनकी समानता जियांग्सु में मिले मामलों से है. संक्रमण के ये मामले वायरस के डेल्टा स्वरूप के हैं, जो बहुत संक्रामक है.
संक्रमण का केंद्र बन रहा झांगजियाजेई
झांगजियाजेई शहर भी संक्रमण के केंद्र के तौर पर उभर रहा है, जहां के प्राकृतिक दृश्यों ने ‘अवतार’ फिल्म को प्रेरित किया था. इसके मद्देनजर प्रशासन ने रविवार को शहर को सील करने का आदेश दिया. इसके बाद मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया कि स्थानीय निवासी या पर्यटक अब शहर को छोड़कर बाहर नहीं जा सकते हैं.
स्थानीय सरकार की कम्युनिस्ट पार्टी की अनुशासन समिति ने बुधवार को स्थानीय अधिकारियों की सूची जारी की जिनकी कार्रवाई का महामारी को रोकने पर ‘नकारात्मक प्रभाव’ हुआ और जिनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.