संकल्प सवेरा जौनपुर जिला प्रशासन ने नए शैक्षणिक सत्र में तकरीबन 2 हजार बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का लक्ष्य रखा है। यह दाखिला आईटीआई यानी राइट टू इनफार्मेशन के तहत होगा। एडमिशन प्रारूप के लिए तीन चरण में आवेदन मांगे गए हैं। 30 जून को बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा।

25 प्रतिशत सीट आरक्षित
निजी विद्यालयों में 25% सीटें आर्थिक रूप से कमजोर तबके के बच्चों के लिए आरक्षित है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत नर्सरी से लेकर कक्षा एक तक इसमें प्रवेश हो सकता है। इसके लिए छात्रों को कोई शुल्क नहीं देना होता है। पहले ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत बच्चों को स्कूल आवंटित किए जाते थे लेकिन अब लॉटरी सिस्टम के तहत यह प्रक्रिया पूरी होती है

2 हजार बच्चों को मुफ्त शिक्षा का लक्ष्य
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जौनपुर में लगभग 2 हज़ार छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह आवेदन तीन चरण में मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में इसका उपयोग आर्थिक तबके के कमजोर छात्र कर सकते हैं।
3 चरण में कैसे होंगे आवेदन
25 मार्च तक आवेदन करने की तिथि रखी गई है। 26 से 28 मार्च तक आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। 30 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी। 5 अप्रैल से प्रवेश कराए जाएंगे। 2 से 23 अप्रैल तक दूसरे चरण के आवेदन होंगे। इन आवेदनों का सत्यापन 25 से 28 अप्रैल तक होगा।
28 अप्रैल को लॉटरी के माध्यम से बच्चों का चयन होगा और 5 मई को प्रवेश दिया जाएगा। अंतिम चरण के आवेदन 2 मई से 10 जून तक होंगे। अंतिम चरण के सत्यापन 11 से 13 जून को होंगे। इनकी लॉटरी 15 जून को निकाली जाएगी और 30 जून को बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।












