संकल्प सवेरा, जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धर्मापुर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मुफ्तीगंज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता दिवस मनाया गया।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धर्मपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केश्री देवेंद्र कुमार एडवोकेट ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर के आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में चर्चा की एवं इसका महत्व बताया। खंड विकास अधिकारी धर्मापुर ने बच्चों से उनके भविष्य के बारे में प्रश्न किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया ।
जिला समन्वयक आशीष श्रीवास्तव ने बच्चों आजादी का महत्व एवं राइट टू एजुकेशन राइट टू लाइफ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1 076 का महत्व बताया। अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिवानी रावत ने बाल विवाह दहेज प्रथा लैंगिक असमानता पर बच्चों का प्ले बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम की भरपूर सराहना सराहना की तथा इन सामाजिक बुराइयों के बारे में विस्तार से चर्चा की उन्होंने बच्चों में उत्साह करत स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इसी प्रकार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मुफ्तीगंज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता दिवस मनाया गया इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिवानी रावत एडवोकेट
देवेंद्र कुमार खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव एवं जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चियों के समस्याओं पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने की बात कही ।
बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों पर चर्चा की । एडवोकेट देवेंद्र कुमार ने बच्चियों के अधिकारों पर विधिक चर्चा की । जिला समन्वयक आशीष श्रीवास्तव ने बच्चियों को 1090 वुमन पावर प्लांट के बारे में कथा उनके शैक्षिक अधिकारों के बारे में चर्चा की तथा था उनके भविष्य के बारे में विस्तृत चर्चा की।
अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिवानी रावत ने बच्चियों को सामाजिक बुराइयों के बारे में जागरूक किया तथा उनके विधिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया ।
अंत में उन्होंने बच्चियों के उत्साह वर्धन करते हुए पूर्ण सहयोग की बात कही।