स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
संकल्प सवेरा जौनपुर विकास खंड सुजानगंज के प्राथमिक विद्यालय ऊंचगांव में सोमवार की सुबह बच्चों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली। रैली प्राथमिक विद्यालय परिसर से आरम्भ होकर गांव की गलियों में चक्रमण किया। अभिभावकों एवं बच्चों को जागरूक करने के लिए ‘ आधी रोटी खाएंगे, पढ़ने जरुर जायेंगे ‘ तथा ‘ शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन’ के नारे लगा रहे थे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ सोमवार को कर रहे हैं। जनपद जौनपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० गोरखनाथ पटेल ने सुबह आठ बजे बच्चों की रैली निकलवाने एवं सुबह दस बजे प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में मुख्यमंत्री का वर्चुअल सम्बोधन का सीधा प्रसारण बच्चों एवं अभिभावकों को दिखाये जाने के लिए निर्देशित किया है।
आज की रैली में प्रभारी प्रधानाध्यापक के अलावा सहायक अध्यापक जितेन्द्र कुमार बिन्द, सीमांत कुमार सिंह, शिक्षा मित्र नीशा सिंह तथा गांव के राजमणि सिंह,नीतू सिंह, शान्ती देवी,दीपू सिंह एवं सुशील सिंह ने सहयोग किया।












