मछलीशहर। निकामुददीनपर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल मे कक्षा एलकेजी और यूकेजी के बच्चों को आज उनकी जिंदगी का पहला अवार्ड मिला। अवार्ड मिलते ही बच्चे खुशी से झूम उठे।
एलकेजी और यूकेजी के बच्चों अंशिका , विवान , अमरितेश , प्राची , अंजलि , नैंसी , ईशान सहित कुल एक दर्जन बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल तोषी सिंह ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा का निखार उत्साहवर्धन से होता है । इसलिए स्कूल का हमेशा प्रयास होता है कि बच्चों को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहे। इस मौके पर अभिभावकों के अलावा स्कूल स्टाफ की रीना सिंह , राना , मृदुला , कंचन , पूजा , राजनंदिनी आदि मौजूद रही।












