कम्पोजिट विद्यालय में बच्चों को मिल रही उच्च शिक्षा
रिपोर्ट ऋषि प्रकास सिंह
संकल्प सवेरा,जौनपुर। ग्राम जेठपुरा में कम्पोजिट विद्यालय में बच्चों को शिक्षा हाईटेक तरीके से दी जा रही है।
यहां पर छात्र-छात्राओं को अत्याधुनिक तरीके से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास निरंतर अध्यापकों द्वारा किया जा रहा है।
ग्राम प्रधान कुमकुम अनुराग सिंह द्वारा एमडीएम योजनार्न्तगत मटर-पनीर की सब्जी व फल वितरण विद्यालय में किया गया। उच्च गुणवत्तायुक्त भोजन से छात्रों का शारीरिक और मानसिक दोनों विकास होगा। बतातें चलें कि कम्पोजिट विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती रहे इसके लिए ग्राम प्रधान कुमकुम अनुराग सिंह लगातार प्रयासरत रहती हैं।
उनका कहना है कि बच्चे देश का भविष्य हैं यदि इनका भविष्य उज्जवल होगा तो हमारा देश उज्जवल होगा। उन्होंने कहाकि मै हमेशा तन-तन-धन से छात्रों के लिए समर्पित रहूंगी।