सूरत के कामरेज स्थित यूनिटी पब्लिक स्कूल में रसायन विज्ञान। के छात्रों द्वारा। प्रयोग कर कॉस्मेटिक साबुन एवं एंटीबायोटिक साबुन के कई सैंपल बनाए छात्रों के इस सामूहिक प्रयास को विद्यालय परिवार द्वारा उत्साह बढ़ाया गया। विज्ञान के छात्रों के पास सोचने और तर्क करने की क्षमता कुछ अलग ही होती है। अपने शोध को प्रायोगिक रूप में सफल करना अलग बात है या अलग बात यूनिटी पब्लिक स्कूल के छात्रों में दिखी छात्र ने मिलकर पाठ्यक्रम में दिए ज्ञान को प्रयोग में लाकर मिसाल कायम की है। छात्रों का मानना है। यह कार्य अभी प्रयोगशाला में मौजूद उपकरणों व रसायनों की सामग्री व अध्यापक की देखरेख में संभव हुआ है छात्रों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय यूनिटी पब्लिक स्कूल के अध्यापकों को दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य शिव श्याम मिश्रा और रसायन विज्ञान के शिक्षक मिथुन खातरानी ने कहा कि छात्रों की उपलब्धि सराहनीय है। इससे बच्चों में आगे और उत्तम करने का साहस बढ़ेगा। प्रधानाचार्य शिव श्याम मिश्रा और मैनेजिंग डायरेक्टर रसिकभाई ने बच्चों को इसी तरह आगे बढ़ने है की शुभकामनाएं दी।











