बच्चे हमारे देश के भविष्य के नींव हैं– शिव प्रकाश
जौनपुर,संकल्प सवेरा – विकास खंड करंजाकला क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एवम् ट्रामा सेंटर के सहयोग से ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान व सोशल स्टडी प्वाइंट के द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय लाडलेपुर में गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया !
सोशल एक्टिविस्ट रमेश यादव ने कहा कि हमारे यही बच्चे हमारे देश के भविष्य के नींव हैं आज के समय में उन्हें अच्छी शिक्षा एवं अच्छे माहौल की बहुत जरूरत है ग्रामीण अंचल में बहुत से प्रतिभाएं है परंतु अवसर न मिलने के कारण समाज में उनकी पहचान नहीं बन पा रही हैं यदि समाज मे एक अच्छा मंच मिले तो उनकी प्रतिभाएं अवश्य निखर कर सामने आएंगी l
सोशल स्टडी प्वाइंट के निदेशक राम सागर विश्वकर्मा ने कहा कि बहुत सारे प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बहुत कम अपनी कला की प्रस्तुति करने का अवसर मिलते हैं यदि उन्हें अवसर मिला तो निश्चित ही मुकाम हासिल करेंगे एवं अपने घर परिवार एवं गांव का नाम रोशन करेंगे!

प्रधानाध्यापिका मिजॉईल फात्मा ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य के पास बेहतर जीवन जीने की अद्भुत कला है शिक्षक ही मनुष्य की प्रथम पाठशाला है जहां उससे जीवन जीने की दशा और दिशा तय करता है जिससे भी समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चल सके और एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकें !
विद्यालय के शिक्षक संदीप व शिव प्रकाश ने कहा कि बच्चों का मस्तिष्क कोरा कागज होता है शिक्षक व माता-पिता जैसी शिक्षा देते हैं बच्चों सोचने समझने का आकार उसी रूप में तय हो जाता है जिससे उनकी सोचने समझने की प्रवृत्ति बढ़ती है
कार्यक्रम समन्वयक कृष्णा गुलाबचंद ने कहा कि बच्चों को सही दिशा में परिश्रम करने से सफलता प्राप्त होती है l
इस गायन प्रतियोगिता में गगव यादव प्रथम स्थान, रिश्ता द्वितीय स्थान, शिप्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया l
इस कार्यक्रम मे शिक्षक सविता यादव, विवेक, मो० हाशिम समेत समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे l सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित विमल यादव जी ने किया l












