बच्चे ही भविष्य के निर्माता हैं:श्रीप्रकाश सिंह
संकल्प सवेरा, जौनपुर। तिलकधारी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का समापन
विविध कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्री प्रकाश सिंह सर (अध्यक्ष- प्रबंध समिति तिलक धारी महाविद्यालय) ने शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें पूरी ऊर्जा के साथ राष्ट्र के निर्माण में अपने आप को समर्पित रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आप ही भविष्य के निर्माता हैं। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए छात्र/ छात्राओं को आशीर्वाद दिया। समापन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर समर बहादुर सिंह (पूर्व प्राचार्य, तिलकधारी महाविद्यालय) ने छात्र/ छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें एक स्वयंसेवक और स्वयंसेविका के रूप में शिविर में सिखाए गए विविध गुणों को आत्मसात करते हुए दूसरों की सेवा करने के लिए तत्पर रहने को कहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य उद्देश्य ‘पहले मैं नहीं पहले आप’ की भावना को जगाते हुए छात्रों को बेहतर नागरिक बनने के गुणों के बारे में विस्तार से बताया ।आए हुए अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विपिन कुमार सिंह ने करते हुए छात्र/ छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामना प्रेषित किया और कहा कि आप राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहिए ।
कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र/ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए जिसकी अतिथियों द्वारा खूब सराहना की गई। कार्यक्रम में तिलकधारी महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापकगण एवं प्राध्यापिकाएँ उपस्थित रहे । इस अवसर पर डॉ विजय कुमार सिंह , डॉ राहुल सिंह , डॉ शैलेंद्र सिंह , डॉ सिद्धार्थ सिंह समेत अनेक सम्मानित पदाधिकारी गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे और शिविरार्थियों को संबोधित किया। प्रगति आख्या डॉ जितेश सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन डाॅ. माया सिंह ,डॉ. विजयलक्ष्मी और डॉ. आशारानी द्वारा किया गया। 7 दिवसीय शिविर के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता रैली ,स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं विविध मुद्दों पर रैलियों का आयोजन किया गया ।नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए एवं विविध प्रतियोगिताओं में छात्र/ छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया और प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/ छात्राओं को समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में तिलकधारी महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापकगण एवं प्राध्यापिकाएँ व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बालमुकुंद सेठ ने किया एवं आभार ज्ञापन डॉक्टर प्रशांत त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के पश्चात सम्पन्न हुआ ।