काशीराम आवास में लगे विद्युत तारों की चपेट में बच्चा झुलसा
संकल्प सवेरा,जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के काशीराम आवास सिद्धीकपुर निवासी राजू उम्र 21 वर्ष रविवार को छत पर पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान वह छत के पास से गुजरे विद्युत तार के संपर्क में आ गया। जिससे वह मौके पर झुलस गया।
स्थानीय क्षेत्र के काशीराम आवास में करंट की चपेट में आने से युवक झुलसकर छत से नीचे गिर गया जिसे उसकी हालत नाजुक बनी है। आनन-फानन में मौजूद परिजनों उसे जिला अस्पताल लेकर गए।थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के काशीराम आवास स्थित सिद्धीकपुर
निवासी राजू 21 वर्ष रविवार को पतंग उड़ा रहा था। आरोप है कि करीब छह फीट लटके करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। आननफानन परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।












