बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू
पिलाई जा रही है विटामिन ए
जनपद में करीब 5.76 लाख बच्चों को विटामिन-ए पिलाने का लक्ष्य
संकल्प संकल्प,जौनपुर। जिला महिला अस्पताल में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ जीएसवी लक्ष्मी ने नौ माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 27 अगस्त तक चलेगा। सीएमओ ने अपील की है कि नौ माह से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण करवाते हुए विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलाएँ ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह के दौरान प्रत्येक बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण सत्रों पर टीकाकरण के साथ-साथ विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। यह खुराक नौ माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 5.76 लाख बच्चों को विटामिन-ए पिलाने का लक्ष्य है।
बच्चों के शरीर में विटामिन-ए की जरूरत को पूरा करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। विटामिन-ए की कमी से रतौंधी/अंधता, लम्बाई का बढ़ न पाना तथा अन्य प्रकार के संक्रमण होते हैं। इनके चलते शरीर में बीमारियों से लड़ने की क्षमता में कमी आती है। बच्चों में विटामिन-ए की कमी को पूरा करने के लिए वर्ष में दो बार बाल स्वास्थ्य पोषण माह के नाम से अभियान चलाया जाता है
जिससे हर छह माह के अंतराल पर विटामिन-ए की खुराक दी जाती है। इस तरह से नौ माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को कुल नौ खुराक दी जाती हैं। यह सभी खुराक लेने वाले बच्चों को इनमें से कोई समस्या नहीं आती है। उनकी लम्बाई में भी अच्छी वृद्धि होती है।
शरीर मजबूत और बीमारियों से सुरक्षित होता है।
कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ राजीव यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके अग्रवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप सिंह, जिला महिला चिकित्सालय में रेडियोलाजिस्ट डॉ एके पांडे, यूनीसेफ की जिला मोबलाइजेशन समन्वयक
(डीएमसी) गुरदीप कौर, अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर (यूएचसी) प्रवीन पाठक, वरिष्ठ सहायक राज बहादुर सिंह, आईसीडीएस के सीडीपीओ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।