बख्शा थाना अंतर्गत रस्वादिया गाव निवासी सतिरम यादव का 14 वर्षीय पुत्र विकास यादव जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर पर दर्शन करने हेतु जा रहा था घर से कुछ ही दूर पहुंचा था कि अचानक आकाशीय बिजली गिरी और

वह झुलस गया उसके कुछ ही दूर पर दूसरा लड़का निखिल शर्मा पर भी बिजली की हल्की चपेट में आ गया आनन फानन में उपचार हेतु गांव के लोग दोनों बच्चो को लेकर जिला अस्पताल गए जहां पर डाक्टर ने विकास यादव पुत्र सतिराम यादव को मृत घोषित कर दिया और निखिल का प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया। विकास अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था पांच बहनों में अकेला था । सतीराम यादव की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है लड़का ही इनके भविष्य की उम्मीद था ।