मुख्यमंत्री ने जौनपुर को दी 145 नए स्वास्थ्य केंद्र की सौगात
जौनपुर,संकल्प सवेरा। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सुविधा के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश के 5000 नवीन उपकेन्द्रों का वर्चुअल लोकार्पण एवं माँ नवजात ट्रेकिंग एप (मंत्र) लांच किया गया। जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर के एन०आई०सी० कान्फ्रेन्स कक्ष में मुख्य चिकित्सा धिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मा० मुख्यमंत्री जी ने जनपद के लिए 145 नए स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दी है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा है कि जिले के कोने-कोने तक सभी को प्राथमिक और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो।
इस अवसर पर ए सीएमओ डॉ आरके सिंह, डॉ सत्यनारायण हरिश्चंद्र, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी नरेंद्र सिंह, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, डीसीपीएम खुबेब रजा, जिला लेखा प्रबंधक संजय सिंह रघुवंशी सहिय अन्य उपस्थित रहे।












