जौनपुर में केमिकल लदा टैंकर पेड़ से टकराया, ड्राइवर की मौत
संकल्प सवेरा। जौनपुर में तेज रफ्तार बेकाबू टैंकर के पेड़ से टकराने से दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर के केबिन में फंसे ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जमालापुर – बाबतपुर मार्ग पर हथेरा गांव के पास शनिवार देर रात हादसा हुआ। केमिकल लदे टैंकर की पेड़ से टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक टैंकर के केबिन में फंस गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।
मृतक की शिनाख्त प्रमोद यादव (35) निवासी शिवपुर, मड़ियाहूं के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
केमिकल लेकर मुंबई से वाराणसी जा रहा था टैंकर बताया जाता है कि टैंकर केमिकल लादकर मुंबई से वाराणसी जा रहा था। हादसे के बाद टैंकर से केमिकल नीचे गिरने लगा। फिलहाल हादसे की वजह चालक का नींद में होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रही है।
नेवढ़िया प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि टैंकर मुंबई का है। उसके मालिक को हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है। अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है। मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।