चौधरी चरण सिंह की मनाई गई पुण्यतिथि
संकल्प सवेरा,महाराजगंज(जौनपुर) लोहिंदा चौराहा स्थित स्मारक पर चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता कांग्रेस विनीत सिंह महात्मा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह भारतीय राजनीति में एक प्रमुख नेता थे।किसानों और ग्रामीणों के विकास के लिए उनके द्वारा लागू किए गए भूमि सुधार कानूनों और कृषि नीतियों ने भारतीय किसानों की दशा और दिशा को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह दिन विशेष रूप से किसानों के प्रति उनके समर्पण और उनके द्वारा किए गए सुधारों की सराहना करने का अवसर होता है। उनके आदर्श और कार्य आज भी भारतीय कृषि और ग्रामीण समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।उनकी पुण्यतिथि पर हम उनके द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हैं।
इस अवसर पर शीतला प्रसाद सिंह, नागेंद्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह,जय शंकर दुबे, बबलू वर्मा, अरूण सिंह, जीतलाल चौरसिया, अशीष सिंह प्रधान, सर्वेश चौरसिया, सुजीत कुमार सिंह, मनीष सिंह, विजय चौरसिया, सरनाम सिंह, अरविंद सिंह, कन्हैया लाल शर्मा,सपा नेता दीनानाथ सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थिति रहें।