केराकत(जौनपुर)23 दिसम्बर।स्थानीय समाजवादी के केन्द्रीय कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह जयन्ती किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया।और चौधरी जी फोटो पर माल्यार्पण कर उनके जीवनकाल पर विधिवत प्रकाश डाला गया।और वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की भूरी भूरी सराहना भी किया।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि चौधरी साहब के बताये हुये रास्ते पर चलते हुये कार्यकर्ताओं ने किसानों के सम्मान में हर गांव गांव जाकर चौपाल लगाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने का कार्य करेंगे।पार्टी गाँव स्तर आगामी 25 दिसम्बर को पंचायत चौपाल लगाकर सरकार के गलत नीतियों पर किसानों के हक में खड़े होकर किसानों के आन्दोलन को धार देने का कार्य समाजवादी कार्यकर्ता करेंगें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालो में पूर्व सांसद तूफानी सरोज,पूर्व विधायक गुलाब चन्द सरोज,पूर्व प्रत्याशी संजय सरोज,वरिष्ठ नेता रमाशंकर आर्य,भाईजी,सत्यनारायण चौहान,राजकुमार सरोज,डा0 सुमन यादव,सत्यनारायण यादव,प्रभात यादव,दूधनाथ, आफ़ताब आलम,रियाज अहमद,रामसमुझ,सुदर्शन यादव,रमेश यादव,शिवपूजन प्रजापति,विनय दूबे आदि लोग शामिल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरज पहलवान व संचालन संजय पाल ने किया।












