आनन्द सिंह
मीरगंज(जौनपुर) चौकीखुर्द के एक युवक की गाडी प्रभारी निरिक्षक द्वारा चालान करने के बाद नाराज चौकी खुर्द गांव के ग्रामीणो ने प्रभारी निरिक्षक पर गाली गलौज व मारने का आरोप लगाकर मछलीशहर जंघई मार्ग पर शाम सात बजे से जाम लगा दिया जिससे आवागमन बाधित हो गया अभी जाम चल रहा है
चौकी खुर्द गाँव निवासी विनय पाण्डेय पुत्र गयाराम पाण्डेय बाइक से जा रहे थे उनका आरोप है की मीरगंज पुलिस चेकिंग के दौरान गाडी का चालान करने के बाद मुझे घंटो थाने मे बैठकर जातिसुचक गाली व मारकर 151 मे चालान कर दिया इसी बात को लेकर चौकीखुर्द गांव के ग्रामीण मछलीशहर जंघई सडक को गांव के पास जाम कर दिया सैकडो की संख्या मे जुटे लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ग्रामीण प्रभारी निरिक्षक के उपर कार्यवाही की मांग कर रहे है जबकी जाम एक घंटे से ज्यादा हो गया मौके पर प्रभारी मीरगंज नही आ रहे है। खबर लिखे जाने तक चक्का जाम चल रहा है
प्रभारी निरिक्षक राजेश कुमार का कहना है की तीन सवारी के कारण चालान किया गया था किसी को गाली गलौज व मारापीटा नही गया है।