चंदवक, जौनपुर।स्थानीय क्षेत्र के बगेरवा गांव में विद्युत सब स्टेशन जमुनीबारी के बगल में स्थित पुरवे में महीनेभर से बाधित विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित ग्रामीणों ने सब स्टेशन पर प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पाँच बार से खराब ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है जिससे महीने भर में एक घंटे भी लाइन नहीं मिली। बताते हैं कि बगेरवा गांव के जमुनीबारी विद्युत सब स्टेशन बगल में स्थित बस्ती में महीने भर से विद्युत आपूर्ति बाधित है। कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगने के कारण बार-बार जल जा रहा है। क्षमता वृद्धि नहीं की जा रही है। महीनेभर में पाँच बार ट्रांसफार्मर लगाया गया लेकिन लगते ही जल जा रहा है। गुरुवार को भी ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था। ग्रामीणों ने जब लाइनमैन से दिखवाया तो उसमें में तेल का रिसाव हो रहा था फिर क्या था ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और विद्युत सब स्टेशन पर दर्जनों की संख्या में आकर प्रदर्शन करने लगे इस दौरान विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस पहुंच गयी और ग्रामीणों को समझाकर वहां से हटाया। इस दौरान जेई मौजूद नहीं थे। ग्रामीण जेई से टेलीफोन पर वार्ता का प्रयास किये लेकिन फोन नहीं उठा।