मोबाइल चोरी में युवक का चालान
संकल्प सवेरा शाहगंज/ जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के मलहज गांव के समीप से मोबाइल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने युवक को चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।
क्षेत्र के मलहज गांव निवासी विपिन कुमार यादव पुत्र रमेश यादव ने 10 दिन पूर्व मलहज मोड़ के पास से सरपतहा थाना क्षेत्र के जटाशंकर पुत्र दयाराम का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया था।
पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दिया था। बुधवार की सुबह 10 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित युवक को जेसीज चौक से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान युवक के पास से छीनी गई मोबाइल बरामद कर मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया।