जौनपुर में 528 वाहनों का चालान, एसपी के निर्देश पर चला चेकिंग अभियान
संकल्प सवेरा,जौनपुर । यातायात नियमों की अनदेखी अब महंगी पड़ रही है। नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाते हुए पुलिस ने 528 वाहनों का चालान कर दिया है। एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत शहर के मुख्य चौराहों और तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
यातायात पुलिस का बड़ा अभियान क्षेत्राधिकारी यातायात देवेश सिंह और प्रभारी निरीक्षक जी.डी. शुक्ला के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक नियमों की जागरूकता फैलाने का काम किया। लोगों को हेलमेट और सीटबेल्ट का महत्व समझाने के साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि सड़क किनारे अनधिकृत रूप से वाहन खड़ा करने वाले या जाम पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिए भी बार-बार घोषणा की, जिसमें दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट का उपयोग करने और बाइक पर तीन सवारी ना बैठाने की हिदायत दी गई। इसके अलावा, हाई स्पीड से वाहन न चलाने और काली फिल्म का इस्तेमाल न करने की अपील भी की गई।
नियमों का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने तुरंत हटाया और कई वाहनों से काली फिल्म उतरवाई। यातायात पुलिस के कड़े रवैये के बीच, नियमों का उल्लंघन करने पर 528 वाहनों का चालान काटा गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यातायात माह के दौरान ऐसी सख्ती जारी रहेगी।