मछलीशहर,संकल्प सवेरा । स्थानीय नगर के सुजानगंज चौराहे पर एक दुकान में सीमेंट लदा ट्रक घुस गया। घंटों की मशक्कत के बाद ट्रेलर की केबिन में फँसे ड्राइवर को निकाला जा सका। ट्रेलर दुकान में घुसने से दुकानदार के मकान में लाखों का नुकसान हुआ है।
रीवा जिले लौर थाना बोडिया गाँव निवासी नीलेश कुमार पटेल 33 वर्ष पुत्र कृष्ण प्रसाद प्रयागराज से सोमवार देर साँय अपनी ट्रेलर पर सीमेंट लादकर वाराणसी के लिए रवाना हुए थे। अभी रात एक बजे वह नगर के सुजानगंज चौराहे पर पहुंचे थे कि झपकी आ जाने से उनकी ट्रेलर असंतुलित हो गई और उक्त चौराहे पर बने कुमार रेडीमेड सेंटर की दुकान में घुस गई। ट्रेलर की स्पीड इतनी तेज थी कि ट्रेलर का केबिन एक दम से ट्रेलर की ट्राली में चिपक गया। टक्कर से उक्त दुकान के अलावा अगल बगल की दो मकानों के हिस्सा पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया। दुकानदार के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि मकान में परिवार के साथ सो रहे लोग भूकंप की आशंका से घर से बाहर निकल आये। बाहर आ कर देखा गया तो ड्राइवर ट्रेलर की केबिन में फंसकर चिल्ला रहा था। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस व अगल बगल के लोगों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाल सीएचसी भिजवाया। केबिन से बाहर निकालने के दौरान ड्राइवर का एक पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां अभी भी उसका ईलाज चल रहा है।