महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर कृपाशंकर सिंह के कार्यालय पर मना जश्न, बांटी गई मिठाई
जौनपुर, संकल्प सवेरा। महाराष्ट्र विधानसभा में प्रचंड बहुमत के साथ हुई जीत पर जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी व महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह के प्रधान कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया । नाचते गाते पटाखा फोड़कर धूम धड़ाके के साथ जहां एक और जीत का जश्न मनाया गया तो वहीं दूसरी ओर मिठाइयां भी बांटे गई।
कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र पर और एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए सभी देशवासियों को भारतीय जनता पार्टी की जीत की बधाई दी।
इस जीत पर जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह ने
कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीव प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व की है। आज के नतीजे ने यह साबित कर दिया कि आम जनता भाजपा के साथ है और मोदी-योगी का जादू अब भी बरकरार है। भाजपा सरकार के कार्यों और उसकी नीतियों से देशवासी खुश है।
इस मौके पर संदीप सिंह के नेतृत्व में नवीन सिंह,संतोष निषाद,मेजर कौशलेंद्र सिंह,आशुतोष सिंह,विजय उपाध्याय डिम्पल, कृष्ण कुमार पांडेय, बाबा यादव,राजेश यादव,मोहम्मद कैफ, नितिन निषाद,विकास चौधरी,पुनीत वर्मा,रामबाबू समेत आदि लोग रहे।