जौनपुर।। करोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार घर पर ही मोहर्रम मनाए। मछली शहर सीरत कमेटी के सर परसत हाजी इमरान साहब ने कहा मोहर्रम घर पर ही बनाएं 9 व 10 मोहर्रम को रोजा रखे तेलावत करें
गरीब यतीम मिस्किनों को सदका व खैरात करें ज़्यादा से ज़्यादा हज़रते इमामे हुसैन शोहदाए करबला की नजरो नियाज़ करें अल्लाह ताला से दुआ करें इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म करने की दुआ करें। मुस्लिम भाइयों से अपील है इस बार किसी भी तरह का जुलूस ताजिया न निकाले।












