CDS जनरल बिपिन रावत का इस तरह से चले जाना इस देश के लिए अपूरणीय क्षति:प्रमोद के सिंह
संकल्प सवेरा प्रणवम् स्कूल में CDS जनरल बिपिन रावत , मधुलिका रावत व अन्य 11 देश रक्षक सदस्य को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए स्कूल प्रबंधक डॉक्टर प्रमोद के सिंह ने कहा उनका इस तरह से चले जाना इस देश के लिए अपूरणीय क्षति है । जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के चार सितारा जनरल थे ! उन्हें तीस दिसंबर 2019 को भारत के पहले CDS के रूप में नियुक्त किया गया था ! जनरल रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ था ,
उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत ने भारतीय सेना की सेवा की और LG पद तक पहुँचे , उन्होंने अपने औपचारिक शिक्षा देहरादून के कैम्ब्रियन हाल स्कूल और सेन्ट एडवर्ड स्कूल शिमला में प्राप्त की और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी NDA में शामिल होकर भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से कमीशन्ड हो गए , जहाँ उन्हें “स्वार्ड ऑफ़ ऑनर ” से सम्मानित किया गया , उन्होंने भारतीय मिलीटेन्ड डिफेंस कोर्से के ज़रिये विश्व के प्रमुख संस्थानों से कई शैक्षणिक योग्यता को प्राप्त किया ।
सैन्य मीडिया सामरिक अध्ययन पर उनके शोध के लिए उन्हें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा डाक्टरेट ऑफ़ फिलॉसफी से सम्मानित किया गया ।अपने पिता से प्रेरित होकर अपने सपनों के लिए मन में अदम्य साहस एवं अबोध पराक्रम लेकर जनरल रावत सेना में भर्ती हुये , वे एक कुशल कूटनीतिक एवं प्रशासनिक योद्धा थे ।
जिन्हें उनके भारत के रक्षा नवीनीकरण एवं आर्मी में थियेटर कमान के अस्तित्व के लिए सदा याद किया जाएगा ।नीरज सरोज, राकेश यादव , कुलदीप पांडे ,दीपक तिवारी ,विजय शंकर ,अजीत शर्मा, पंकज सिंह , पंकज मणि तिवारी , सुनीता सोनी ,नीता तिवारी ,नीलम सोनी, सोनाक्षी व छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे ।