केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी होगा। परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट ( CBSE Class 12 Result 2021 ) चेक कर सकेंगे। सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 14.5 लाख छात्र पंजीकृत है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला तैयार किया गया है।
यहां पढ़ें सीबीएसई 12वीं रिजल्ट का लाइव अपडेट
उमंग ऐप से यूं चेक करें रिजल्ट
– अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर उमंग ऐप डाउनलोड करें।
– ‘CBSE Class 12 result 2021’ के लिंक पर क्लिक करें।
– अपनी लॉग इन डिटेल्स डालकर सब्मिट करे। आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
12:22 PM – सीबीएसई का रोल नंबर फाइंडर लिंक
सीबीएसई ने गुरुवार को रोल नंबर फाइंडर लिंक
( https://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/RollDetails.aspx ) जारी कर दिया है। बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अपना रोल नंबर हासिल कर सकते हैं। विद्यार्थी यहां से अपनी रोल नंबर स्लिप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
CBSE 12th Passing Marks – सीबीएसई 12वीं परीक्षा में प्रत्येक विषय में पास होने के लिए 33 अंकों की जरूरत है।












