जनपद जौनपुर के सदर विधान सभा के भदेठी ग्राम सभा मे दो पक्षों के आपसी विवाद लेकर सदर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी जावेद सिद्दीकी के ऊपर राशुका लगाकर जेल भेज दिया गया है।
जिसको लेकर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनि के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा कि जावेद सिद्दीकी स्वच्छ ईमानदार एवम साफ छवि के नेता है जिसके कारण क्षेत्र में उनकी काफी लोकप्रियता है और आने वाले समय चुनाव में सदर विधानसभा के एक अच्छे ईमानदार और जनप्रिय नेता बनकर सामने आएंगे जिसके कारण उनको राजनीतिक शिकार बनाया गया है और उनके ऊपर राशुका जैसी संगीन धराये लगाकर उन्हें जेल में भेज दिया गया है जबकि अपने क्षेत्र में उन्होंने खुद से खर्चे से ईच्छा शक्ति पुल का निर्माण भी कराया है इसलिए जनपद में लोगों के लिए जनप्रिय नेता है यहाँ तक कि अभी तक उनके राजनीतिक कैरियर में कोई भी शांति भंग तक का मुकदमा किसी थाने में दर्ज नही हुआ है फिर भी उनके ऊपर राशुका जैसी लगाकर उन्हें जेल भेज दिया गया है जो बात गले से नही उतर रही है।
इसलिए श्री यादव ने कहा कि भदेठी काण्ड मामले की सत्यता पूर्वक सीबीआई जांच कराई जाय और तब जो जोशी निकले उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय