19 से सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कैशलेस चिकित्सकीय कार्ड बनेगा
जौनपुर,संकल्प सवेरा। राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों और उनके आश्रितों का कैशलेस चिकित्सकीय कार्ड बनेगा। इसके लिए 19 फरवरी से 23 फरवरी तक विकास भवन में कैम्प लगेगा। कैम्प में सभी पात्र अपने पेंशन का कागज, आधारकार्ड, फोटो, आश्रित का आधार और फोटो के साथ पहुंचकर अपना और अपने आश्रित का कैशलेस कार्ड बनवा सकते हैं।
यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव कुमार ने दी। यहां बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों और उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सकीय कार्ड बनाए जाने के संबंध में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की स्टेट हेल्थ एजेंसी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों को पत्र जारी किया था।