केराकत,संकल्प सवेरा जौनपुर क्षेत्र के नई बाजार में रविवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बनारस, दिल्ली, झांसी, आजमगढ़, जौनपुर और गाजीपुर आदि जिलों के अनेक राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल में छोटी बड़ी कुल 80 जोड़ी कुश्तियां हुईं।
दंगल में अभिनव पहलवान मऊ और काजू पहलवान जौनपुर के बीच हुई कुश्ती बेहद रोमांचक और निर्णायक रही। दस मिनट की इस कुश्ती में जौनपुर के काजू ने मऊ के पहलवान को चारो खाने चित्त कर दिया।
इसके अलावा सनी गिरी बनारस और साकिर नूर दिल्ली और उत्तर प्रदेश केशरी किशन पहलवान और अभिनायक सिंह चौहान के बीच हुई कुश्ती बेहद रोमांचक रही। दंगल में अनेक कुश्तियां बराबरी पर छूटीं।
रेफरी की भूमिका लल्लनमास्टर, भैरो पहलवान ने किया कमेंट्री महेंद्र सिंह नई किया। इस मौके पर 90 वर्ष के और अपने समय के जाने माने पहलवान महादेव सिंह, हिन्द केशरी लालजी पहलवान, रामू पहलवान, मनोहर पहलवान समेत दो दर्जन पुराने पहलवानोका साफा बांधकर स्वागत किया गया।
दंगल का शुभारंभ सपा के पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने फीता काट कर किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी, एसडीएम चन्द्र प्रकाश पाठक, केराकत बार एसोसिएशन के महामंत्री मुकेश शुक्ला, रिटायर्ड फौजी इंद्रसेन सिंह, सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक गुलाब सरोज, चक्के कालेज के प्रबंधक अजयेंद्र दूबे, एमवे बिजनेस ओनर संजय शुक्ल आदि रहे । दंगल के अध्यक्ष संत कुमार सिंह गोपाल और आयोजक चंद्रजीत पहलवान ने सभी का स्वागत किया।