फर्जी बैनामा कराने पर छह के विरुद्ध मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ मामला
संकल्प सवेरा,शाहगंज /जौनपुर नगर के एक बड़े प्रापर्टी डीलर समेत छह लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। जिसके चलते जमीन के कारोबारियों में हडकंप मचा है।
एराकियाना मोहल्ला निवासी अबू जफर पुत्र एजाज अहमद ने पुलिस में प्रार्थना पत्र दे आरोप लगाया था कि मेरे पिता के नाम से खरौना गांव में भूमि हैं। जिसे कूट रचना कर नगर के बड़े जमीन कारोबारी नफीस अहमद पुत्र स्व हाजी अनीस ने बैनामा करा लिया।
सहयोग करने वालों इफ्तेखार अहमद, नौशाद अहमद, तबस्सुम, फैयाज अहमद एवं राजेंद्र प्रसाद पर भी मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली पुलिस द्वारा न्याय न मिलने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने भादवि की धारा 419/420/467/468/471/ 352/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।