दीवार ढहाने के आरोप में पांच महिला सहित दस पर केस
संकल्प सवेरा गभिरन ( जौनपुर) 13 सितंबर खुटहन थाना क्षेत्र के भिवरहाखुर्द गाँव में पट्टे की जमीन में निर्माणाधीन दीवार को मनबढ़ो के द्वारा कुछ महिलाओं को साथ लेकर ढहा दी गई। पीड़ित ने उसका बीडीओ भी बनाकर पुलिस को सौंपा। आरोप के आधार पर पुलिस ने पांच महिलाओं सहित दस लोगों के खिलाफ तोड़फोड़, बलवा, जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव निवासी रामस्वारथ विश्वकर्मा का आरोप है कि उसे सरकारी पट्टे की भूमि आवंटित हुई है। जिसकी राजस्वकर्मियो के द्वारा पैमाइस कराने के बाद ईंट की दीवार बनायी जा रही थी। जो भूतल से छह फुट ऊपर तक पहुंची थी।आरोप है कि तभी बगल गांव फतेगढ़ निवासी नवनीत सिंह, बब्लू, जयनाथ, सूरज, इंद्रजीत, अमरावती देवी, सुषमा, सुरसती
आदि एक बोलेरो गाड़ी से पहुँच जान से मारने की धमकी देते हुए दीवार ढहा दिए। जिसका पीड़ित ने मोबाइल में बीडीओ भी बना लिया। पुलिस ने उक्त सभी आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित पक्ष का कहना था कि उसी भूमि का तीसरी बार पट्टा किया गया है। जिसका न्यायलय में मुकदमा बिचाराधीन चल रहा है। दीवार विवादित भूमि में बनायी जा रही है।