चार पर दर्ज हुआ हत्या के प्रयास का मुकदमा
महराजगंज,संकल्प सवेरा (जौनपुर)पुलिस ने चार के विरुद्ध दर्ज किया हत्या के प्रयास का मुकदमा। बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा घायल का इलाज।
महराजगंज विकास खंड के बेसार गांव में दो भाइयों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मामला प्राण घातक हमले तक जा पहुंचा। वेसार निवासी चमेला देवी ने सुजानगंज पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाए कि उसका नाती पंकज गौड मेरे देवर भवन गौड़ के परिवार वालों को ₹5000 उधार दिया था।
जिसका तगादा करने पर रविवार को भुवन गौड व उनके पुत्र रामू, राजू,श्यामू,काजू ने मिलकर उसके ऊपर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।शोर सुनकर मेरे पति भोला गौडा व नाती धर्मेंद्र उसे बचाने दौड़े तो इन दोनों के ऊपर भी हमला कर घायल कर दिया।ग्रामीणों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।इस मामले में सुजानगंज पुलिस ने पिता पुत्र सहित उक्त पांचो आरोपियों की विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।वही घायल भोला का इलाज बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।जबकि पंकज गौड का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जबकि धर्मेंद्र जिला चिकित्सालय से इलाज कराकर घर वापस आ चुका है।