सिकरारा : दहेज की मांग को लेकर व प्रताड़ना के बाद पति सहित तीन लोगों ने दो बच्चों की मां को फांसी देकर उसकी हत्या कर दी। विवाहिता के परिजनों ने यह आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना क्षेत्र के डमरुआ गांव निवासी नन्दलाल प्रजापति पुत्र छविराज की शादी जनपद के ही सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम देवकली हरिशंकर प्रजापति की पुत्री मन्द्रावती प्रजापति के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। बताया गया है कि मन्द्रावती बीते 10 दिन दिन पूर्व मायके से 10 माह बाद ससुराल आयी थी। इसके पहले भी प्रताड़ित किया गया था । मंगलवार की रात को परिवार के सभी लोग सोये थे। तभी मन्द्रावती कमरे में पंखे के सहारे साड़ी फंदे से लटकी हुई मिली। ससुराल वालों का कहना है कि उसने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मृतका के मायके वाले भी गांव में पहुंच गए। मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही दिए गये दहेज से संतुष्ट नहीं थे और दहेज के लिए उत्पीड़न करते थे।वही प्रभारी थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर पति नन्दलाल प्रजापति पुत्र सियाराम प्रजापति व ससुर सियाराम प्रजापति पुत्र स्व०छविराज व लड़के के चाचा शिवशंकर प्रजापति पुत्र स्व०छविराज प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और पति व ससुर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है ।












