किशोरी बरामद युवक की तलाश में जुटी पुलिस।
खेतासराय 31 जुलाई वृहस्पतिवार को क्षेत्र के एक गावं में एक युवक द्वारा गावं की ही नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने की तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है ।खेतासराय पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है ।
क्षेत्र के एक गावं निवासी पिता ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मेरे गावं का निवासी एक युवक मेरी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को भगा ले गया ।तहरीर में आरोप लगाया गया है की आरोपी की बहन और मेरी पुत्री सहेली थी इसी का फायदा उठा कर आरोपी किशोरी को भगा ले गया था ।।खोजबीन करने पर आरोपी किशोरी को गावं में ही छोड़कर फरार हो गया । पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अब्दुल्ला के खिलाफ धारा 363,366 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया ।मुकदमा दर्ज करने के बाद ।पुलिस आरोपीयुवक की तलाश कर रही है
तथा उसके संभावित ठेकानो पर दबिश जारी है।












