सपा प्रत्याशी समेत 200 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज
बिना अनुमति के रोड सो निकालने पर दर्ज हुआ मुकदमा
करंजाकला,संकल्प सवेरा। बिना अनुमति के जंगीपुर खुर्द क्षेत्र में जुलूस निकालने के मामले में पुलिस ने सपा प्रत्याशी अरशद खान समेत 200 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सराय ख्वाजा पुलिस ने दोपहर में यह कार्रवाई की।
एसओ देवानंद रजक ने बताया कि रविवार को सपा प्रत्याशी अरशद खान ने बिना अनुमति के क्षेत्र में रोड शो निकाला।
सपा प्रत्याशी अरशद खान का काफिला हरिहरपुर की तरफ से होते हुए जंगीपुर खुर्द की तरफ गया। उक्त रोड रोड शो में इनके 200 समर्थक शामिल रहे। इसके अलावा 20 से 30 चार पहिया एवं दो पहिया वाहन भी शामिल रहा। इनके समर्थक सपा के समर्थन में झंडा एवं चुनाव चिह्न साइकिल का टोपी लगाए थे। समर्थक नारेबाजी करते हुए गुजरे। इससे यातायात भी प्रभावित हुआ।
रोड शो/जुलूस के संबंध में अनुमति पत्र मांगी गई तो कोई भी अनुमति प्रस्तुत नहीं कर सके। जुलूस में शामिल लोग कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन किए। जिले में धारा 144 प्रभावी है। सपा प्रत्याशी और 200 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।












