रामपुर। थाना क्षेत्र के गंधौना मनापुर गांव की नाबालिक लड़की से उसी गांव के एक लड़के द्वारा छेड़खानी करने पर थाने में मुकदमा दर्ज न होने पर पीड़ित ने विपक्षी से पुलिस की मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार गंधौना मनापुर निवासी व्यक्ति ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व हमारी गाय छुड़ाकर खेत मे चली गयी थी ।जिसे पकड़ने मेरी नाबालिक लड़की खेत की तरफ गयी थी।जिसे अकेला पाकर गांव के ही एक लड़का उसके साथ छेड़खानी करने लगा।लड़की के सोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग मौकेपर पंहुचे।मौका पाकर वह लड़का भाग निकला।जिसकी तहरीर स्थानीय थाने पर दी गई। पीड़ित का आरोप है।कि विपक्षी के प्रभाव में आकर स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज न कर थाने से भगा दिया।जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गंधौना मनापुर निवासी नीलेश मिश्र पुत्र रामलखन मिश्र के विरुद्ध धारा 354(क) , 352, 504, 7, 8, में मुकदमा दर्ज किया गया।