बिजली चोरी के आरोप में तीन के खिलाफ मुकदमा
10 बड़े बकायेदारों का काटा गया विद्युत कनेक्शन
संकल्प सवेरा,जौनपुर। विद्युत वितरण खंड तृतीय के अंतर्गत प्रवर्तन दल और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मंगलवार को शहर में बड़ा अभियान चलाया।
इस दौरान विद्युत चोरी के आरोप में पकड़े गए तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। 10 विद्युत बकायेदारों का कनेक्शन काटते हुए उनकी केबिल जप्त कर ली गई है।
इस कार्रवाई के दौरान एक उपभोक्ता ने मौके पर ही संम्मन शुल्क जमा कर दिया। 9 उपभोक्ताओं का लोड अधिक होने के चलते विद्युत भार बढ़ाया गया। 8 उपभोक्ताओं का विद्युत मीटर चेकिंग के दौरान बंद मिला। संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि उनके मीटर परिसर के बाहर लगाए जाएं, ।
चेकिंग दल के अधिकारियों ने दो ऐसी खामियां विभाग की ही पाई जिसमें दो विद्युत उपभोक्ताओं के यहां से 17490 यूनिट मीटर रीडिंग छुटी हुई पाई गई थी। इसे पुनः नए बिल में चार्ज करते हुए बिल बनाए गए।
इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय नजफ अहमद ने बताया कि आसन के विशेष निर्देश पर जिलेभर में या अभियान चलाया जा रहा है आगामी दिनों में भी अभियान जारी रहेगा।












