जौनपुर में आग लगने से, कार और बाइक धू-धूकर जली
संकल्प सवेरा,जौनपुर में देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों का नुकसान हुआ है। आगजनी में रिहायशी झोपड़ी में खड़ी कार और बाइक भी जल गई। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है।
दरअसल, सरपतहां थाना क्षेत्र के चेतरहां के रहने वाले भाजपा नेता राम सिंह के घर शनिवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। घर के सामने बने रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से वहां खड़ी ऑल्टो कार और एक बाइक भी जल गई।
देर रात अचानक आग की लपटों को उठते देखकर गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।
आगजनी में कार समेत दो वाहन जले :
देर रात हुई आगजनी की घटना में मदद में खड़ी ऑटो कार (UP62 AD 4635) और एक बाइक जलकर गई। आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है। घटना के बाद लोग सिर्फ कयास लगा रहे है कि आख़िर आग कैसे लगी, क्योंकि जहां आग लगी वहां पर बिजली का कनेक्शन भी नही था। हालांकि घटना के बाद पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई।
पीड़ित ने दी पुलिस को सूचना
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई आगजनी में लाखों का नुकसान होने के बाद पीड़ित द्वारा सरपतहां थाने पर लिखित सूचना दी। आगजनी की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।












