गौराबादशाहपुर कस्बे में अतिक्रमण के विरुद्ध चला अभियान
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा।गौराबादशाहपुर कस्बे में अतिक्रमण के विरुद्ध सोमवार को एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल के नेतृत्व में अभियान चला। एसडीएम ने कस्बा के कुकुहां मोड़ से अभियान शुरू कर पूरे कस्बे का भ्रमण किया।
इस दौरान मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई भी की गयी। पूरे कस्बे में हड़कंप मचा रहा। एसओ अवधनाथ यादव ने बताया कि बिना मास्क के बाइक चला रहे 12 लोगों समेत 16 का चालान किया गया। एसडीएम ने अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश ईओ को दिया।
ईओ अमित कुमार ने बताया कि नाली के बाहर रखे गये कई दुकानदारों के बोर्ड व चौकी नगर पंचायत के ट्रैक्टर पर लाद कर जब्त किया गया।












