दिव्यांगों की सहायता हेतु उपकरण एवं उपस्कर मापन के लिए शिविर का किया गया आयोजन
संकल्प सवेरा गौराबादशाहपुर। धर्मापुर ब्लॉक सभागार में समग्र शिक्षा के समेंकित शिक्षा के अंतर्गत एलिम्को के विशेष सहयोग से दिव्यांग बच्चों का उपकरण एवं उपस्कर उपलब्ध कराने जाने हेतु मापन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कई बच्चों ने प्रतिभाग किया।
बता दे कि बुधवार को ब्लॉक सभागार के शहीद हाल मे समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षा के अंतर्गत एलिम्को कानपुर एस विशेष सहयोग आप दिव्यांग बच्चों को उपकरण एवं उपस्कर उपलब्ध कराये जाने हेतु मापन शिविर का अयोजन किया गया। कैंप में कुल 295 बच्चों का परीक्षण किया गया।
जिसमे से कुल 264 दिव्यांग बच्चे उपकरण एव उपस्कर हेतु चिन्हित किये गये। दिव्यांग बच्चों को दिनांक 7 अक्टूबर को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उपकरण एवं उपस्कर का वितरण किया जाएगा। कैंप मे मौजूद रामानंद कुमार ने बताया की कैंप मे 45 ट्राई साईकिल, 30 व्हील चेयर, 6 बैसाखी, 10 छडी, 6 सी पी चेयर, 75 हीयरिंग और 30 कैलीपर वितरित किया जाएगा।












