शार्ट सर्किट की वजह से बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
जौनपुर,संकल्प सवेरा: दिल्ली से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस में शार्ट सर्किट से बस में अचानक लगी आग। आग लगने से बस धू धू कर जलने लगी। टूरिस्ट बस में सवार 14 यात्रियों ने किसी तरह से बस से कूद कर अपनी जान बचाई।
बता दे कि सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार में उस समय हड़कंप मच गया। ज़ब एक चलती बस में अचानक आग लग गई। इस दौरान बस में सवार 14 यात्रियों ने कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बस ड्राइवर कमल ने बताया कि दिल्ली से वह बस लेकर आ रहा था। जैसे ही बस प्रताप गंज बाजार से 150 मीटर पहले ही अचानक शार्ट सर्किट होने की वजह से बस में आग लग गई। आग लगने के बाद सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि मौके पर दो दमकल की गाड़ियां मौजूद है। आग पर काबू पाने का किया जा रहा है। टूरिस्ट बस से सभी यात्रियों क़ो सुरक्षित निकाल लिया गया है।