मछलीशहर। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम बरहता ( तारापुर ) मे बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग से अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति का मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। ग्राम बरहता निवासी सूबेदार पुत्र हरीलाल गौतम के प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत बने आवास मे आग लगने से भीतर रखा 15 कुंतल भूसा , 35 बोरी गेहूँ और चावल , 50 किलो सरसों , सिलाई मशीन , ड्रेसिंग टेबल , व गृहस्थी का अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। लपटे इतनी विकराल थी कि उसकी तपिश से छत का लिंटर और दीवाल तक फट गयी। भुक्तभोगी ने घटना के बाबत आर्थिक सहायता हेतु हल्का लेखपाल को प्रार्थनापत्र दिया है।गनीमत रही कि परिवार के लोगों के बाहर सोने के कारण जान बच गयी।











