दूकान में आग लगाने के चार आरोपी हिरासत मे
जौनपुर।सरायख्वाजा के कयार बाजार में आधी रात को दबंगों ने जनरल स्टोर की दुकान में आग लगाई थी। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी ।
खलीलपुर निवासी विवेक सिंह की पातांजलि जनरल की दूकान कयार बजार में है। मंगलवार की रात रहस्यमय ढंग से आग लग जाने से लगभग तीन लाख रुपए के सामान जल गये । बताया गया कि विवेक सिंह की कयार चौराहे पर पातांजलि की दूकान हैं।
जिसमें मंगलवार की आधी रात मे रहस्यमय ढंग से आग लग गई ।जिसमें रखे कम्प्यूटर तथा तीन लाख के सामान जल गये।जब रात मे आग ने विकराल रूप धारण किया तों आस पास के लोगों ने उन्हें फ़ोन पर बात बतायी। लेकिन काफी देर हों गया था। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई। इस मौके पर दुकान के सामने से जले टायर व मिट्टी के तेल का खाली डिब्बा मिला जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि आग लगाया गया।
बताया गया कि विवेक सिंह की चार दिन पहले कुछ लोगों से बिवाद हुआ था। विवेक सिंह का आरोप है कि विवाद के कारण ही आग लगाया है। विवेक सिंह ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने चारों आरोपी को हिरासत मे लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है ।












