SANKALP SAVERA जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के भरसथ गांव में बीते एक सप्ताह से रात के अंधेरे में पत्थर बाजी कर रहे दबंगों से उलाहना देने गई विधवा महिला समेत तीन लोगों को हौसला बुलंद दबंगों ने घर में घुसकर लाठी, सरिया एवं धारदार हथियार से मारकर गंभीर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों गंभीर घायलों को सीएचसी रामपुर ले आई जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भरसथ गाँव की स्व. मुरली गुप्ता की विधवा पत्नी मालती देवी ने सोमवार की शाम पड़ोसी सियाराम के घर अपनी सीमेंट शेड पर पत्थर फेंकने की बात पूछने गयी थी कहा कि मेरे घर पर पत्थर क्यों फेक रहे हो, पत्थर बाजी से सीमेंट का चादर टूट गया है आरोप है कि दबंग सियाराम, जयराम, प्रदीप गुप्ता, सूरज गुप्ता
ने भद्दी-भद्दी भाषा का प्रयोग करते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया। महिला भागकर घर की तरफ भागी। दबंगो ने घर मे घुस कर महिलाओं को लाठी डण्डा, सरिया एवं धारदार हथियार से जमकर पिटाई किया। पीटाई से मालती देवी 60 पत्नी स्व. मुरली गुप्ता, अनिता 38 पत्नी योगेश, मुकेश 28 पुत्र स्व. मुरली गुप्ता घायल हो गए। सूचना पर पहुँची 112 नम्बर पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेजा। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने तीनों को जिला अस्पताल भेज दिया। घायल महिलाओं ने बताया कि पड़ोसी मनबढ़ किस्म के है लॉक डाउन में मुम्बई से घर आये है जो प्रतिदिन झगड़ा करने की नीयत से पत्थर बाजी कर रहे थे।