बुलेटरानी राजलक्ष्मी मांडा ने खींचा 9 टन वजनी ट्रक
पीएम के जन्मदिन पर प्रयागराज से पूरे देश को दिया नारी शक्ति का संदेश
मंत्री नन्दी के आग्रह पर प्रयागराज पहुंची राजलक्ष्मी मांडा
संकल्प सवेरा प्रयागराज : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के आग्रह पर प्रयागराज पहुंची नारी सशक्तिकरण की सशक्त हस्ताक्षर एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली व देश में बुलेट रानी के नाम से जानी जाने वाली तमिलनाडु में जन्मी भारत की बेटी राजलक्ष्मी मांडा ने 9 टन वजनी ट्रक अपने हाथों से खींचा। जिस पर प्रधानमंत्री का 72 फिट ऊंचा कटआउट लगाया गया था।
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री नन्दी एवं प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने राजलक्ष्मी मांडा का स्वागत एवं अभिनंदन किया। जिसके बाद उन्होंने विनायक सिटी सेंटर के बाहर सरदार पटेल मार्ग पर 9 टन वजनी ट्रक खींचा।
देश की सुप्रसिद्ध बाइक राइडर बुलेट रानी लक्ष्मी मांडा 68,500 किलोमीटर तक बुलेट चला करके भारत की “बुलेट रानी” कहलाने वाली एकमात्र महिला हैं, जिन्होंने 2019 में 38000 किलोमीटर बुलेट चला कर कन्याकुमारी से कश्मीर के लाल चौक तक 5200 किलोमीटर की दूरी भारतीय ध्वज तिरंगा के साथ तय की और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया।
साथ ही 9.5 टन के वजन को खींचने वाली देश की एक मात्र महिला और दुनिया की दूसरे नंबर की महिला हैं। इसके अलावा राजलक्ष्मी रामेश्वरम से राम जन्मभूमि अयोध्या तक 5125 किलोमीटर तक की दूरी डीसीएम चला करके 22 दिनों में 14 राज्यों को पार करके तय की जिसका उद्देश्य 613 किलो का 4 फीट हाइट और 3.5 फीट रेडियस की गूंज 8 किलोमीटर तक का घंटा ध्वनि के लिए समर्पण किया था , 1075 किलोमीटर पदयात्रा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन 30 दिनों में दिल्ली से गुजरात तक किया
जो सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर संपन्न हुआ पिछले माह 15 अगस्त देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदुरई से हिमाचल अटल टनल तक 4450 किलोमीटर तिरंगा लेकर बुलेट से भारतीय परंपरागत साड़ी पहनकर के तय किया। इस प्रकार की देश प्रेम की भावना के साथ काम करने वाली भारत की बेटी मंत्री नंदी के आग्रह को स्वीकार करते हुए प्रयागराज की भूमि पर माननीय प्रधानमंत्री जी के 71 फुट ऊंचे कट आउट को डीसीएम ट्रक के ऊपर स्थापित करके 71 मीटर तक खींच कर प्रदर्शन करने के लिए प्रयागराज पहुंची