फूलपुर में सरकारी जमीन पर बने अवैध मैरेज हाल पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर
जौनपुर सदर तहसील अंतर्गत ग्राम फूलपुर की भूखंड संख्या 451 जो तालाब का भीटा है
उक्त भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध ढंग से कागजों में हेराफेरी करके करोड़ों रुपए की भूमि को बेच दिया गया था।
जिसकी शिकायत होने पर जिला प्रशासन द्वारा उक्त भूमि को पुनः ग्राम सभा के नाम से करवाया गया और उप जिलाधिकारी सदर के न्यायालय से अवैध कब्जे को हटाने का आदेश भी जारी हुआ
जिस के क्रम में आज जिलाप्रशासन ने बुलडोजर ले जाकर के अवैध बने मैरिज हॉल की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त करवाया गया तथा कुछ दिनों की मोहलत दी गयी है कि उक्त भूमि से समस्त अवैध कब्जा को हटा लिया जाए अन्यथा जिला प्रशासन अपने स्तर से रहेगा जिसकी भरपाई भी कब्जा धारियों से की जाएगी