बुलबुल में लीड रोल में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, पाओली डैम और परमब्रत चटर्जी और राहुल बोस नजर आएंगे. ट्रेलर में बंगाली बहू के किरदार में तृप्ति डिमरी खूबसूरत दिखी हैं. हर एक किरदार को मजबूत दिखाया गया है.
अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की दूसरी वेब सीरीज बुलबुल का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सुपरनैचुरल थीम पर बनी ये सीरीज क्राइम, सस्पेंस, प्यार और इंतकाम के ट्विस्ट से भरपूर है. बुलबुल नेटफ्लिक्स पर 24 जून को रिलीज होगी.
क्या है बुलबुल की कहानी?
अनुष्का शर्मा ने बुलबुल का ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा- क्या होगा अगर बचपन में सोते वक्त सुनी गई कहानियां सच हो जाएं. बुलबुल की कहानी बंगाल की 19वीं और 20वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है. बुलबुल का किरदार तृप्ति डिमरी ने निभाया है. बुलबुल का बचपन में बाल विवाह अपने से काफी बड़े उम्र के शख्स महेंद्र (राहुल बोस) संग होता है. लेकिन बुलबुल को लगता है कि उसका विवाह उसके ही हमउम्र सत्या से हुआ है. बुलबुल शादी में बंधी रहती है लेकिन वो मन ही मन सत्या को चाहती है. सत्या बुलबुल के पति का छोटा भाई है. बुलबुल के ट्रेलर की शुरुआत में सत्या उसे चुड़ैल की डरावनी कहानी सुना रहा है. देखें ट्रेलर…
बुलबुल हर हाल में सत्या को पाना चाहती है. सालों बाद महेंद्र का कत्ल हो जाता है. बुलबुल सत्या को बताती है कि एक चुड़ैल उसके पति महेंद्र को खा गई है. बुलबुल का किरदार मिस्ट्री और सस्पेंस से भरा है. कहानी में कई मर्डर होते हैं, अब वे बुलबुल करती हैं या कोई और, ये तो सीरीज देखने के बाद ही मालूम पड़ेगा. बुलबुल में लीड रोल में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, पाओली डैम और परमब्रत चटर्जी और राहुल बोस नजर आएंगे. ट्रेलर में बंगाली बहू के किरदार में तृप्ति डिमरी खूबसूरत दिखी हैं. हर एक किरदार को मजबूत दिखाया गया है. इससे पहले बुलबुल का मोशन पोस्टर काफी पसंद किया गया था. बुलबुल का ट्रेलर देखने के बाद फैंस को सीरीज की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.