वाराणसी,संकल्प सवेरा । देवर्षि नारद जयंती पर गुरुवार को विश्व संवाद केंद्र, काशी की ओर से वेब संगोष्ठी हुई। ‘वैश्विक महामारी में सकारात्मक पत्रकारिता की भूमिका विषयक गोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रान्त प्रचारक रमेश कुमार ने कहा कि संकटकाल में सकारात्मक पत्रकारिता की आवश्यकता रहती है। पत्रकारिता सत्य पर आधारित होनी चाहिए। जरूरतमंदों के हित में लेखन होना चाहिए जिससे उनके जीवन में उसका प्रभाव दिखे। उन्होंने कहा कि आधारहीन खबरों और अफवाहों से समाज में नकारात्मक संदेश जाता है।
संगोष्ठी के विशिष्ट वक्ता व वरिष्ठ पत्रकार बसन्त कुमार ने कहा कि सकारात्मक समाचारों का असर ज्यादा होता है। विशिष्ट वक्ता एवं काशी पत्रकार संघ के महामंत्री डॉ. अत्रि भरद्वाज ने कहा कि कोरोना पत्रकारिता के लिए चुनौती बनकर आया है। वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए उद्यमी आरके चौधरी ने कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता सकारात्मक समाज का निर्माण करती है। इस दौरान कोरोना के ग्रास बने पत्रकारों रामेन्द्र सिंह, बद्री विशाल, रत्नाकर दीक्षित, शाश्वत विक्रम गुप्त, शम्भूनाथ उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी गई। वेबिनार में डॉ. हरेन्द्र राय, डॉ. हेमन्त गुप्त, डॉ. राकेश तिवारी, राजेन्द्र सक्सेना, प्रवेश कुमार, प्रो. जेपी लाल, डॉ. अशोक सोनकर, प्रभात कुमार, वेद प्रकाश सिंह, कविता सिंह आदि शामिल रहे।