धर्मपुर क्षेत्र पंचायत की बैठक में 2 करोड़ 60 लाख का बजट हुआ पास
मनरेगा कार्यो के लिए एक करोड़ सैंतीस लाख का बजट अलग से हुआ पास
धर्मापुर क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों पर भी हुई चर्चा
गौराबादशाहपुर संकल्प सवेरा(जौनपुर)धर्मापुर विकास खंड कार्यालय स्थित शहीद हाल में बुधवार को ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। जिसमें गावों के विकास की विभिन्न कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गयी। जिसके लिये दो करोड़ साठ लाख रुपये का बजट प्रस्ताव लिया गया। बैठक में मनरेगा कार्यो के लिए एक करोड़ सैंतीस लाख का बजट अलग से भी पास किया गया। बैठक का संचालन करते हुए एडीओ आईएसबी राकेश रोशन ने पिछली कार्यवाही पढ़कर सुनाया। जिसकी सदस्यों ने पुष्टि की। बीडीओ कृष्णमोहन यादव ने गांवों के विकास की सभी योजनाओं पर चर्चा की। बैठक को मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने संबोधित करते हुए कहाकि विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा। सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज कुमार, पशु चिकित्सक डा. बृजेश, एडीओ समाज कल्याण जयप्रकाश विश्वकर्मा, सीडीपीओ अभिषेक द्विवेदी, आजीविका मिशन से ऋषभ सिंह, शिक्षा विभाग से उमेश मिश्र और कृषि विभाग से बृजेश मौर्य ने अपने अपने विभागों से संबंधित जानकारी सदस्यों को दी। इस अवसर पर एडीओ पंचायत लालजी राम, प्रमुख पति ओमप्रकाश यादव मुन्ना समेत ब्लाक के सभी सचिव, बीडीसी सदस्य प्रदीप पाण्डे, संतोष विश्वकर्मा, विजय प्रताप पाल, व प्रधान मौजूद रहे।